
वार्ड क्रमांक 5 की सड़क पर निकलना हुआ मुश्किल
सीवर लाइन के ठेकेदार की कार्यप्रणाली से परेशान है जनता

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 10 जून 2021, पिछले दिनों से जारी बारिश के बाद नगर में अव्यवस्थाओ की पोल खुलने लगी है और आमजन हलकान हो रहा है।
बारिश के चलते नगर के रहवासियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। एक और पानी की निकासी के चलते कुछ लोगों को समस्या हो रही है वहीं पूरे नगर में सीवर लाइन के काम के चलते खोदी गई सड़को को लेकर पूरे शहर में लोग परेशान है। सीवर लाइन का कार्य कर रहे ठेकेदार की लापरवाही और मनमानी के चलते पिछले दो साल से लोगों के सामने आवागमन को लेकर संकट खड़ा हो रहा है। पहले से बनी सड़कों की हालत खस्ता कर दी है। जिसका असर यह हुआ कि जरा सी बारिश से ही सड़कों में कीचड़ होने लगता है। इन इलाकों में जहां पैदल चलना मुश्किल है वहीं वाहन भी चलाना खतरनाक हो रहा है।
गांवों से बदतर हुई जिला मुख्यालय की सड़कें
डिंडोरी के वार्ड नं 4 मस्जिद मोहल्ले में सीवर लाइन का काम होने के बाद से यहां का मार्ग गांव के कच्चे रास्तों से भी बुरी दशा में है और यहां लोगों का घर से निकलना तक मुश्किल हो रहा है। क्षेत्रवासी समस्या को लेकर नगर परिषद, अध्यक्ष, पार्षद सभी को जानकारी देते रहे है फिर भी कोई उचित की गई न लोगों को राहत मिल सकी है।

ठेकेदार पर नगर परिषद का नियंत्रण ही नहीं
नगर भर में सीवर लाइन का निर्माण कार्य जहां भी किया गया है सभी मार्ग खोद दिए जाने के बाद सुधार नहीं किए जाने को लेकर नगर पंचायत के जिम्मेदारों का कहना यही रहा है कि सीवर लाइन का ठेका भोपाल स्तर से हुआ है और भुगतान भी वही से होता है जिसके चलते ठेकेदार हमारे नियंत्रण में नहीं है।
 
					 Listen to this article
 Listen to this article