पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास अधीक्षक राज कुमार परस्ते हटाए गए बलवंत धुर्वे को प्रभार के आदेश

Listen to this article

शासकीय सामग्री टी.व्ही, सी.पी.यू, रोटी मट्टी, दरवाजा का पल्ला, गंजे छात्रावास से गायब साथ ही गबन का आरोप

सहायक आयुक्त द्वारा जारी किया गया आदेश

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 27 जनवरी 2022, पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास डिण्डौरी के अधीक्षक को अनिमितात्ताओ के चलते प्रभार से मुक्त किए जाने का आदेश 27 जनवरी को सहायक आयुक्त कार्यालय, डिंडोरी द्वारा जारी किया गया।

जारी आदेश के अनुसार पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास डिण्डौरी के अधीक्षक के द्वारा अधीक्षक पद का दायित्व नियमानुसार नहीं किये जाने छात्रावास में छात्रों को सुविधाविहीन रखने छात्रावास की शासकीय सामग्री टी.व्ही, सी.पी.यू, रोटी मट्टी, चूल्हा बडा दरवाजा का पल्ला लोहे का दो बड़े गंजे छात्रावास से गायब किये जाने से एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं सहायक आयुक्त कार्यालय को कोई सूचना नहीं देने। छात्रावास में नियमित नहीं आने एवं छात्रावास का रख रखाव नहीं करना, छात्रावास को प्राप्त शासकीय राशि का कैशबुक / अभिलेख संधारण नहीं करना, शासकीय राशि का गबन किया जाना परिलक्षित होना आदि परिस्थिति के कारण राज कुमार परस्ते अधीक्षक पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास (महाविद्यालयीन) डिण्डौरी को छात्रावास के समस्त प्रभार से मुक्त किया जाकर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय डिण्डौरी में छात्रावास का समस्त प्रभार व सामग्री वापस किये जाने की कार्यवाही 5 दिवस में पूर्ण किये जाने हेतु विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी डिण्डारी में ही कार्य हेतु आदेशित किया जाता है।

परस्ते द्वारा विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय डिण्डौरी में उपस्थिति नहीं दिये जाने पर सर्विस ब्रेक माना जावेगा। क्योंकि पूर्व सेवाकाल का आचरण स्वैच्छाचारिता का पाया गया है।

पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास डिण्डौरी में छात्रावास संचालन एवं समस्त व्यवस्था सुचारू रूप से नियमानुसार संचालित किए जाने हेतु आगामी आदेश तक छात्रों के सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए बलवंत धुर्वे प्रा.शि माध्यशाला नेक्सा पॉडी विकास खण्ड डिण्डौरी को उक्त छात्रावास का सम्पूर्ण प्रभार सौंपा जाता है। बलवंत धुर्वे को निर्देशित किया जाता है कि एम.पी.टास आईटी सेल प्रभारी श्री पियूष द्विवेदी सहायक आयुक्त कार्यालय डिण्डौरी से टेबलेट प्रशिक्षण आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग के निर्देशानुसार प्राप्त करे एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी डिण्डीरी से संपर्क स्थापित कर बैंक खाता, कैशबुक आदि का नियमानुसार संधारण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करे साथ ही यह भी स्पष्ट किया जाता है कि वर्तमान में किसी भी उ.शि. द्वारा छात्रावास अधीक्षक का कार्य करने की सहमति नहीं देने के कारण बलवत धुर्वे को पदस्थ किया जाता है। धुर्वे दिनांक 28.01.2022 को ज्वाइनिंग करे, उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000