
गौराकन्हारी: ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक की मौत, 3 घायल
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 28 जनवरी 2022, समनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गौराकन्हारी के करीब स्थित बुढ़नेर नदी की पुलिया में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर व ट्राली पलटने से कल देर रात दुघर्टना घटी जिससे टैक्टर पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत होने की खबर सूत्रों से प्राप्त हो रही है। वही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें उपचार हेतु समनापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, उपचार जारी है। घटना की सूचना पर समनापुर पुलिस द्वारा मामले को विवेचना में लेकर कार्यवाही की जा रही है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में अवैध रेत खनन और परिवहन जोरों पर है, बड़ी संख्या में टैक्टर मालिक देर रात बुढ़नेर नदी से अवैध रेत का खनन और परिवहन करते है। उक्त घटना देर रात घटी।