सक्का स्कूल विवाद जांच करने अधिकारी पहुंचे स्कूल

Listen to this article

अभिभावकों की मांग प्रभारी प्राचार्य की पुनः वापसी हो और शिक्षकों को हटाया जाए

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 29 जनवरी 2022, सक्का स्कूल में विगत दिनों प्रभारी प्राचार्य और शिक्षकों के बीच हुए विवाद के बाद प्रभारी प्राचार्य का ट्रांसफर किए जाने को लेकर पालकों ने अपना विरोध जताते हुए, कथित शिक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए प्रभारी प्राचार्य को पुनः सक्का पदस्त करने की मांग जिला प्रशासन से की थी।
पालक स्कूल में व्याप्त गुटबाजी और शिक्षकों की मनमानी के खिलाफ है वहीं प्रभारी प्राचार्य की कार्यप्रणाली से स्कूल की शिक्षा व्यवस्था में सुधार होने की बात कह रहे है। वहीं कुछ शिक्षकों की कार्यप्रणाली को लेकर नाराज अभिभावकों ने एकजुट होकर जिला प्रशासन से मामले की जांच कराए जाने और प्रभारी प्राचार्य की वापसी की मांग की थी, वहीं आननफानन में शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा लिया गया प्राचार्य के तबादले के निर्णय पर भी सवाल खड़े हो रहे है।

अभिभावकों की मांग पर बिना जांच की गईं प्राचार्य के तबादले की कार्यवाही के बाद सक्का स्कूल के पूरे घटनाक्रम की जांच करने विभाग के अधिकारी शनिवार को हायर सेकेंडरी स्कूल सक्का पहुंचे जहां उन्होंने शिक्षकों और पालकों का पक्ष सुना। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सक्का स्कूल पहुंचे दल में एसके द्विवेदी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी डिंडोरी, बी ई ओ अमरपुर, शाहपुर उ.मा.शाला व उ.मा. शाला प्राचीन डिंडोरी के प्राचार्य, सहायक आयुक्त कार्यालय से राजपूत जी द्वारा दोनों पक्षों लिखित बयान लिया गया और अभिभावकों व स्थानीय नागरिकों से भी चर्चा की। अभिभावकों ने जांच टीम के सामने दोनों शिक्षकों का ट्रांसफर किए जाने और प्रभारी प्राचार्य शुभेंदु कुमार दास को वापस सक्का में प्रभार दिए जाने की मांग एक बार फिर से दोहराई।

अभिभावकों ने हमारे प्रतिनिधि को बताया कि सभी अभिभावक और ग्रामवासियों के बालक बलिकाए शाला ने पढ़ते है और स्कूल की गतिविधियों की उन्हे सब जानकारी होती रहती है।प्रशासन से हम सभी का अनुरोध है छात्रहित में, स्कूल में अच्छा वातावरण निर्मित करने हेतु और शाला को गुटबाजी और राजनीति से मुक्त करवाना जरूरी है शाला से दोषी शिक्षकों को हटाकर उन्हें दंडित किया जावे। प्रभारी प्राचार्य के कार्यकाल में स्कूल की शिक्षा व्यस्था में सुधार आया है इसलिए हम सभी एकजुट होकर प्रभारी प्राचार्य शुभेंदु दास की वापसी की मांग कर रहे है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000
preload imagepreload image