
आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था को संबोधित करेगे प्रधानमंत्री
जनपथ टुडे, डिण्डौरी, 1 फरवरी 2022, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुधीरदत्त तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे केन्द्र सरकार गरीब, वंचित, पीडित एवं किसानो के कल्याण के प्रति समर्पित है। आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था के साथ आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की प्राप्ति की ओर देश अग्रसर है। जैसा कि आप सभी को विदित है कोविड़ वैश्विक महामारी के समय 12 मई 2020 को प्रधानमंत्री ने 20 लाख करोड़ रूपये के ऐतिहासिक आत्मनिर्भर भारत पैकेज की घोषणा कर उस पर क्रियान्वयन करने का काम किया। जहाॅ एक ओर गरीब किसान, आम जनमानस को राहत देने का कार्य हुआ वहीं अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान हुई। भारत दुनिया की तीव्र आर्थिक वृद्धि वाली अर्थव्यवस्था का दर्जा हासिल कर लिया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल प्रातः 11 बजे कार्यकर्ताओ को आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था को लेकर संबोधित करेगें। इस कार्यक्रम मे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्य, मण्डल पदाधिकारी एवं सदस्य, मोर्चा पदाधिकारी एवं सदस्य सहित कार्यकर्ता की उपस्थिति अपेक्षित है।