
कलेक्टर ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक ली
जनपथ टुडे, डिंडौरी,2 फरवरी 2022, कलेक्टर रत्नाकर झा ने मंगलवार को कलेक्टरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय टास्क र्फोस समिति की बैठक ली। उन्होंने अवैध उत्खनन/परिवहन/भण्डारण के विभागवार दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की।
कलेक्टर ने कहा कि जिले में हो रहे अवैध उत्खनन के प्रकरणों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए। बिना अनुमति के कोई भी उत्खनन एवं परिवहन कार्य नहीं होना चाहिए। जिला स्तरीय टास्क र्फोस समिति की बैठक में डीएफओ सलिल गर्ग, खनिज निरीक्षक हितेष बिसेन, एसडीओपी विजय गोठरिया सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।