
जोगी टिकरिया घाट पर संत गजानंद महाराज सेवा समिति द्वारा आयोजित हुआ विशाल भंडारा
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 8 फरवरी 2022, नर्मदा जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी
जोगी टिकरिया नर्मदा घाट पर संत गजानंद महाराज सेवा समिति टिमकी नागपुर से भक्तों ने विशाल भंडारे का आयोजन किया।
गौरतलब है कि संत गजानंद महाराज सेवा समिति के भक्त पिछले कई वर्षों से लगातार डिंडोरी आकर विशाल भंडारे का आयोजन करते है। विधिवत व्यवस्थित विशाल भंडारे में बड़ी संख्या में नगर के नागरिक पहुंचते है। समिति के द्वारा प्रातः मा नर्मदा की पूजा अर्चना कर चुनरी चढ़ाई जाती है इसके बाद भंडारा प्रारंभ होता है जो देर शाम तक चलता है।
google.com, pub-5268885585428066, DIRECT, f08c47fec0942fa0