
शांतिपूर्ण संपन्न हुआ नर्मदा जयंती का आयोजन, पुलिस की चौकसी रही सराहनीय
यातायात व्यवस्था से संतुष्ट रहे नागरिक
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 8 फरवरी 2022, जिला मुख्यालय में आयोजित नर्मदा जयंती के सभी आयोजन शांतिपूर्वक सम्पन्न हुए। कहीं से भी किसी बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिल रही है। पूरे जिले में नर्मदा जयंती पर बड़े स्तर पर आयोजन किए गए वहीं सर्वाधिक भीड़ और बड़ी संख्या में आयोजन जिला मुख्यालय स्थित नर्मदा घाटों और नगर में संपन्न हुए, अब तक सभी कार्यक्रम शांतिपूर्ण संपन्न होने की जानकारी मिल रही है।
हर जगह तैनात रही पुलिस
पुलिस द्वारा हर पॉइंट पर बल तैनात किया गया था जहां पुलिस बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभाती देखी गई। थाना प्रभारी सीके सिरामे लगातर व्यवस्थाओं का मुआयना लेते रहे और अमले को निर्देश देते रहे। नर्मदा घाट पर कोतवाली प्रभारी अपनी टीम के साथ मुस्तैद रहे।
सराहनीय रही यातायात व्यवस्था राहुल तिवारी ने सम्हाली कमान
खास तौर पर नगर में आज यातायात पर पुलिस का पूरा नियंत्रण रहा जिससे श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा। मुख्य रूप से बस स्टेंड और नर्मदा पुल पर वाहनों की अधिक आवाजाही और श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने यातयात प्रभारी राहुल तिवारी ने खुद ही कमान सम्हाली और व्यवस्था बनाए रखी जिसकी सभी सराहना कर रहे है।