
वन परिक्षेत्र भूमि के पट्टे की मांग लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे बैगाजन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 10 फरवरी 2022, छांटा में वनभूमी पर वर्षों से काबिज बैगा परिवारों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर वन अधिकार पत्र दिए जाने की मांग की।
लिखित आवेदन में उन्होंने बताया कि छांटा वन परिक्षेत्र कपार्टमेंट नम्बर 202 रकवा 0.46, 076, 0.43, 028 हेक्टर भूमि है। जिसमें हम प्रार्थी लगभग 100 वर्षों से आश्रित है हमारे पूर्वज पूर्व से यह कास्तकारी करते आ रहे हैं, हम गरीब बैगाजनजाति के लोग है। जो कि उक्त बंजर वन भूमि पर कास्तकारी करते है और उसी से अपने और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। उक्त भूमियों पर हमारा लम्बे समय से कब्ज़ा होने के बाद भी शासन के द्वारा हमें पट्टा नहीं दिया गया है।
अतः उक्त भूमि के कब्जा अनुसार हमें पट्टा भूमि स्वामी का अधिकार दिला पट्टा प्रदान किया जायें। उक्त भूमि के संबंध में पूर्व में हमारे पूर्वजों के नाम से उक्त कब्जा की वजह से सन् 2006 में प्रकरण भी चले थे किन्तु फिर भी पट्टा नहीं दिया गया। इस भूमि के अलावा हमारे जीवकोपार्जन का कोई साधन नहीं है, अतः हमारे भविष्य को ध्यान में रखते हुए नियमानुसार हमें भूमि का पट्टा दिया जावे।