
BEO करंजिया को शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 10 फरवरी 2022, करंजिया, शिक्षक संयुक्त मोर्चा, संघ ब्लॉक शाखा करजिया के द्वारा नियमित मासिक वेतन DA एवं सातवें वेतनमान के एरियर, क्रमोन्नत शिक्षकों का वेतन फिक्सेशन, एनपीएस कटौती सर्विस बुक, अनुकंपा नियुक्ति दिवंगत शिक्षकों के प्रकरण निराकरण के संबंध में विकास खंड शिक्षा अधिकारी करंजिया को ज्ञापन सौंपा।जिसमें प्रांतीय शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अमर सिह वट्टे ट्राईबल वेलफेयर के अध्यक्ष जीवन मरावी प्रांतीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष खेमचंद पडवार धीर सिंह मरावी कोमल सिंह मार्को राजेंद्र ठाकुर सुनाउ राम उइके जाम सिंह परस्ते जगदीश नेटी सोनवानी जी पटले रामगोपाल यादव आदि सैकड़ों की संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।
गनी खान, करंजिया