
MP – CG सीमा पर पलटी बस,1 को मौत,12 घायल
बजाग पुलिस ने बचाव कार्य को दिया अंजाम
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 14 फरवरी 2022, सोमवार को सुबह लगभग 9 बजे करीबन बजाग पंडरिया रोड़ पर छत्तीसगढ़ की सीमा पर घोड़ाघाट में पक्षीराज ट्रेवल्स की बस क्रमांक MP 18 P 0383 अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना प्राप्त होने पर बजाग थाना प्रभारी गिरवर सिंह उइके के निर्देश पर सहायक उपनिरीक्षक अशोक तिवारी, शेख सिराज, रामरतन झारिया एवं नगर रक्षा समिति अध्यक्ष प्रवीण साहू मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य को अंजाम दिया।
हादसे में एक यात्री की मौत घटना स्थल पर हो जाने की सूचना मिल रही है। जबकि 12 अन्य घायलों को उपचार हेतु कुकदूर अस्पताल रवाना किया गया है। मामले की विवेचना छत्तीसगढ़ के कुकदूर थाना पुलिस ने शुरू कर दी है।
धर्मेंद्र मानिकपुरी की रिपोर्ट :-