
ससुराल से गायब युवती मायके में मिली
गुम इंसान था दर्ज
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 10 जुलाई 2021, सिटी कोतवाली अंतर्गत सिमरिया गांव से 19 वर्षीय शादीशुदा युवती गायब हो गई थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कोतवाली में दिनांक 6 जुलाई को गुम इंसान क्रमांक 55 /21 दर्ज कर युवती की तलाश शुरू की गई थी। लेकिन सुराग हाथ नहीं लग पा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने युवती के मायके ग्राम साल्हेघोरी थाना समनापुर में मुखबिर लगाए। जहां जानकारी मिलने पर पुलिस ने सीता बाई पति दिलीप बनवासी 19 वर्ष को दस्तयाब किया और शनिवार को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। था
प्रभारी सीके सिरामे के मार्गदर्शन में प्रधान आरक्षक दर्शन सिंह, रक्षा समिति सदस्य श्याम बनवासी को युवती की खोज में कामयाबी मिली है।