
वन अधिकार समिति और बैगा संघों ने वन संरक्षण के कार्यों को मनरेगा से राशि प्रदान करने की मुख्यमंत्री से की मांग
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 15 फरवरी 2022, जिले की वन अधिकार समिति और बैगा संघों ने वन संरक्षण के कार्यों को मनरेगा से राशि प्रदान करने की मुख्यमंत्री से की मांग करते हुए आवेदन जिला कलेक्टर को सौंपा है। इनकी मांग है कि वन ग्रामों में मनरेगा योजना अन्तर्गत राशि वन सवर्धन और संरक्षण के कार्यों हेतु प्रदान कि जावे ताकि वनों की सुरक्षा हो सके और इसका लाभ वन ग्रामों के निवासियों और शासन को मिल सके।
बैगाचक क्षेत्र के ग्रामवासी और समितियों के अनुसार आवेदक जिन जंगलो से हमारी आजीविका चलती है और समय समय पर वन उपज से आय का स्त्रोत उत्पन्न होते है जैसे आवला, भिलवा, सिहार, सुरेबेला, लाखगोद, कोसुम, बायबिग, महुआ, हर्रा, बहेरा, चारचिरोजी, तेन्दू, आम, जामुन,सालसरई, माहुल, बेला, खम्हेर, आदि वन उपज प्रदान करने वाले पेड़ों का रख रखाव और संरक्षण करने की आवश्यकता है।औषधि, जडी बुटी जैसे कल्ले, कारीकोरई, मैदा, तिनसा, बीजा, मैनहर, उल्टासजा, छोटेघटिया, बड़े घटिया और भाजी देने वाले केवलार, पकरी, रेला, धनबाहर, सरूता अमटी कुडया, मुनगा, कच, औषधि हडमोड, बडेओखत, छोटे ओखत, बीरार डोकरी बेला खन्डा धारी, रक्त तिलमिली बनसेमी, गोहीरार, चनाकुर बेला हसियाढापर, कन्दवाले औषधि- सफेद मुसली, काली मुसली, भालूकन्द, सूराकन्द वैचांदी आदि जड़ी दु वाले वन क्षेत्र को संरक्षण हेतु लुप्त होने वाले वनस्पतियों को जीवित रखने के लिए क्षेत्र मुखिया बैठक में निर्णय लिया गया है कि वनों की सुरक्षा हेतु राशि मनरेगा योजना से प्रदान कि जावे ताकि वनों की सुरक्षा और वनवासियों की आय के स्रोत मजबूत बने।
इन्होंने जंगल में लेन्टाना झाडिया और अन्य नाकाम झाड़ियों को जंगल से उखाडने और जंगल साफ कर। वनोपज से फायदेमंद पौधा रोपण करने व जंगल विरल हो गये है वहां पर पेड़ो के रोपण कर हराभरा घनत्व वाले जंगल तैयार करने पर बल दिए जाने की मांग की है।
इनकी मांग है कि जंगल के विकास हेतु रोजगार गारन्टी से राशि प्रदान की जावे। ताकि साल तक पानी सिचाई करेगें और उन पौधों का रखरखाव करेगें पूरी तरह से देखभाल ग्रामीण करेगे वन विभाग द्वारा पौधा रोपण कराकर जीने मरने के लिये छोड़ दिया जाता है न पालन पोषण हो पाता है न पौधे पनप पाते हैं। अतः पौधा रोपण कर उसके आस पास खरपतवार घांस उखाडना और कीटनाशक डालना, पौधा के चारों ओर गोडाई कर थाला बनाना और खाद डालना ताकि पौधा जल्दी तैयार हो सके वहीं जंगल में आग लगने से बचाना, देखभाल करना और पेड़ों को कटाई से बचाना और रोकथाम करना इससे वनों की सुरक्षा और वनवासियों को रोजगार के साथ साथ वनोपज से आय के स्रोत पैदा हो सकेंगे। अतः इस ओर कार्यवाही करते हुए मनरेगा के माध्यम से वनग्रामो के विकास हेतु राशि उपलब्ध करवाए जाने का प्रावधान किए जाने की मांग की है