
घर में लगीं आग, गृहस्थी जलकर खाक

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 4 अप्रैल 2022, शहर के वार्ड क्रमांक 5 किशोरी मोहल्ला क्षेत्र में एक मकान की दूसरी मंजिल पर एक घर में अचानक से आग लग गई।

ख़बर मिलते ही नगर परिषद की दो फायर बिग्रेड आग बुझाने में लगाई गई। बताया जाता है इससे घर गृहस्थी का पूरा समान जल कर खाक हो गया है। घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था घर पर ताला लगा हुआ था और अंदर से आग की लपटें निकल रही थी मौके पर पहुची सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है वहीं जानकारी के अनुसार इस मकान में बतौर किराएदार रंजीता धुर्वे निवास करती है।
 
					 Listen to this article
 Listen to this article
