
अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक
ट्रक हादसे में ड्राइवर घायल
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 फरवरी 2022, जिले के शहपुरा थाना अंतर्गत क्षेत्र उमरिया बांधवगढ़ नेशनल हाईवे पर गेहूं से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया हैं। ग्रामीणों की मदद से ट्रक ड्राइवर को बाहर निकाला गया जहां घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया है जहां इलाज जारी है। वही घटना की जानकारी लगते ही डायल हंड्रेड मौके पर पहुंच घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा पहुंचाया।