
8 दिनों से गुम बुजुर्ग महिला को DIAL 100 ने तलाशा और पहुंचाया घर
मानसिक रूप से कमजोर है वृद्धा, कोतवाली FRV की कार्रवाई
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 22 फरवरी 2022, लगभग 8 दिन पहले मेला में शामिल होने घर से निकली बुजुर्ग महिला गुम हो गई थी, जिसकी खोजबीन में परिजन परेशान थे। दरअसल वृद्धा मानसिक रूप से भी कमजोर थी।जो बोलने बताने में भी असमर्थ थी। लिहाजा खोजबीन में दिक्कतें आ रही थी। इस बीच मंगलवार की सुबह कोतवाली में संचालित DIAL 100 को संगीता मरावी पति शंकर निवासी ग्राम मारगांव भर्राटोला से सूचना प्राप्त हुई कि मारगांव में एक बुजुर्ग विक्षिप्त महिला घूम रही है। जो कुछ बोल नही पा रही है। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी CK सिरामे के निर्देश पर प्रधान आरक्षक दर्शन सिंह मसराम और पायलट आबाद अली मौके पर पहुंचे और महिला का PHOTO लेकर WhatsApp Group की मदद से पहचान शुरू कर दी।
इसके सार्थक परिणाम सामने आये और वृद्धा की पहचान फुंदन बाई उम्र 85 साल निवासी खैरदा के रूप में की गई। अपनी माँ की सुपुर्दगी के दौरान फुंदन के पुत्र गंगा सिंह धुर्वे ने बतलाया कि उनकी मां 14 फरवरी को अमरपुर मड़ई में शामिल होने के लिए गई थी जो वापस नहीं आई थी। बुजुर्ग महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने का हवाला भी परिजनों ने दिया और माता के सकुशल मिलने पर पुलिस का धन्यवाद दिया।
वही जागरूक नागरिक होने का परिचय देकर मारगांव निवासी संगीता मरावी पति शंकर ने भी पुलिस और पीड़ित परिवार की मदद की है।