
जन समस्या निवारण शिविर 26 फरवरी को धुर्रा में आयोजित होगा
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 23 फरवरी 2022, एसडीएम डिंडौरी बलवीर रमण ने बताया कि 26 फरवरी को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम धुर्रा में जन समस्या निवारण शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को उक्त शिविर में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।