
पेयजल व्यवस्था की मांग करने जनपद पहुंची महिलाओं का प्रदर्शन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 24 फरवरी 2022, जिले की जनपद पंचायत मेहंदवानी की ग्राम पंचायत सुरजपुरा के ग्राम पंगानिया के पाला टोला के निवासी पेयजल व्यवस्था की मांग करने जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अपने टोले में कोई भी जल स्त्रोत नहीं होने पर भी पंचायत द्वारा किसी भी तरह की व्यवस्था नहीं किए जाने की शिकायत की। लिखित शिकायत में ग्रामीणों ने सरपंच सचिव द्वारा क्षेत्र की भीषण जल समस्या की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए। पेयजल व्यवस्था कराए जाने की मांग की।
बड़ी संख्या में ग्राम की महिलाएं खाली बर्तन लेकर जनपद कार्यालय पहुंची थी जिन्होंने वहां प्रदर्शन करते हुए अपनी समस्या बताई और शीघ्र व्यवस्था किए जाने की मांग की। पंचायत द्वारा अन्य ग्रामों में पानी की व्यवस्था की गई है और पाला टोला की अपेक्षा किए जाने से ग्रामीणों में नाराजगी है।