
सड़क पानी की समस्या को लेकर ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 20 अप्रैल 2022, ग्राम पंचायत उमरिया ग्रांम पाखाटोला आरईएस विभाग द्वारा रोड निर्माण का कार्य अधूरा छोड़ दिए जाने से परेशान ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंच कर समस्या के निदान की मांग की।
ग्रामीणों के अनुसार ग्राम पंचायत उमरिया के ग्रांम पाखाटोला (बरबसपुर) रोड निर्माण का निर्माण 2020-21 में किया गया था जो आज भी अधूरा है। रोड जलेगांव से गजरा तक बनना था जो कि आधा अधूरा है एवं बीच में छोड़ दिया गया है। 2020 से लेकर 21 तक ग्राम पंचायत रोड निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों को आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बरसात में कीचड़ के कारण न गाडियां चल पाती है और न लोगों का निकलना आसान होता है। इस स्थिति ने लोगों को भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है अतः वर्षा पूर्व सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण करवाया जावे।