
मलैया टोला हत्याकांड में रेप और गला दबाकर हत्या की पुष्टि अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज
विवेचना में जुटी कोतवाली पुलिस
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 1 मार्च 2022, सिटी कोतवाली अंतर्गत मलैया टोला क्षेत्र में मंगलवार की सुबह खेत से अज्ञात लड़की की सिर कुचली नग्न हालात में लाश बरामद होने से सनसनी फैल गई।
सूचना के बाद मौके पर SP संजय सिंह,कोतवाली पुलिस और Dog स्कॉड ने वारदात स्थल का बारीकी से मुआवना उपरांत शव को PM हेतु अस्पताल पहुंचाया और मृतका की पहचान के लिए कोशिश शुरू कर दी। मौके पर मिले सबूत और घटनाक्रम के चलते पुलिस हत्या और बलात्कार की आशंका जता रही है। लड़की की मौत सोमवार की रात की बतलाई गई है। जिसके बाद मंगलवार की शाम मृतिका के परिजनों ने लाश की पहचान अपनी बेटी के रूप में कर ली है।
जानकारी के मुताबिक मृतिका अमरपुर क्षेत्र की थी और उत्कृष्ठ विद्यालय अमरपुर में कक्षा 11 वी की छात्रा थी। मृतिका अपने भाई भाभी के घर मलैया टोला में विगत कुछ दिनों से रह रही थी।मामले में पुलिस द्वारा परिजनों से जानकारी ली जा रही है।मंगलवार की शाम मौके पर FSL की टीम ने भी मुआवना किया है। देर शाम मृतिका का PM हो सका है।जिसमे फौरी तौर पर गला दबाने और दुष्कर्म की तरफ ईशारा किया गया है। पुलिस ने मौके से पत्थर, ईट और अन्य सामग्री जप्त करने के साथ अज्ञात के विरुद्ध हत्या और दुष्कर्म का मामला कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।