
विशेष पिछड़ी जनजाति की 16 बैगा महिलाओं को आहार अनुदान योजना का लाभ मिला
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 2 मार्च 2022, कलेक्टर रत्नाकर झा ने ग्राम दुनिया बघाड़ और दुनिया माल के भ्रमण के दौरान विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा परिवार की मुखिया महिला श्रीमती डोमनिया बाई, श्रीमती मंगली बाई, श्रीमती रबिता बाई, श्रीमती कलिया बाई, श्रीमती हिंदा बाई, श्रीमती रूपता बाई, श्रीमती निर्मला बाई, श्रीमती लौंगी बाई, श्रीमती भगवतिया बाई, श्रीमती फुलझर बाई, श्रीमती अमता बाई, श्रीमती सोनकली बाई, श्रीमती श्यामबती बाई, श्रीमती सनमती बाई, श्रीमती बिसाहिन बाई, श्रीमती लालबती बाई को आहार अनुदान योजना से लाभांवित करने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर झा के ग्राम दुनिया बघाड़ और दुनिया माल के भ्रमण के दौरान पिछड़ी जनजाति बैगा परिवार की मुखिया महिलाओं के द्वारा आहार अनुदान योजना से लाभांवित करने का आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था।
कलेक्टर झा ने सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डाॅ. संतोष शुक्ला को सभी आवेदन पत्रों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिसके तहत विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा परिवार की मुखिया महिलाओं को आहार अनुदान योजना का लाभ मिला है।