
रेत चेक पोस्ट पर पलटी बोलेरो, 4 घायल
भानपुर में सड़क हादसा
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 23 मार्च 2021, समनापुर थानांतर्गत बिछिया रोड पर भानपुर गांव में स्थापित रेत जांच नाका पर मंगलवार की सुबह 9 बजे एक बोलेरो वाहन पलट गया। हादसे में 4 सवारों के घायल होने की जानकारी मिली हैं, जिनमे 2 गंभीर बताये गये हैं।
.
हादसे की वजह मुख्य मार्ग पर रेत नाका के लिए रखे गये अवरोधो को माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार वाहन क्रमांक CG 01 AM 7364 बिछिया से शाहपुर आ रहा था। इसी दौरान जांच नाका पर रखे बेरिकेट्स से बोलेरो टकरा गई और अनियंत्रित होकर पलट गई।
.
सूचना मिलते ही पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समनापुर रवाना किया।