बिरसा मुण्डा स्मारक तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा

Listen to this article

सभी विभाग जेम पोर्टल के माध्यम से खरीदी करें

कलेक्टर आयोजित बैठक में दिए निर्देश

जनपथ टुडे, डिंडौरी, 4 मार्च 2022, कलेक्टर रत्नाकर झा ने कहा कि डिंडौरी मण्डला रोड से बिरसा मुण्डा स्मारक तक आवागमन के लिए सड़क मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा। उन्होंने सड़क चौड़ीकरण के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। इससे बिरसा मुंडा स्टेडियम आने-जाने वाले खिलाड़ी और दर्शकों को भी आवागमन की सुविधा होगी। कलेक्टर ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में विभागीय अधिकारियों को उक्त निर्देश दिए।

स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाए :-

कलेक्टर झा ने स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों को स्वच्छता का संदेश दें और स्वच्छता के महत्व के बारे में बताएं, जिससे सभी नागरिक अपनी दिनचर्या में स्वच्छता को अपना सकें। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए रैली और सभाओं का आयोजन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस अभियान में नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय डिंडौरी में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। जिला चिकित्सालय में प्रतीक्षालय कक्ष सहित महत्वपूर्ण स्थानों में बेहतर बैठक व्यवस्था, शेड की व्यवस्था एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को कहा।

दुनिया बघाड़ और दुनिया माल तक बनेगी बेहतर सड़कें :-

कलेक्टर ने डिंडौरी जिले के दूर-सुदूर ग्रामीण क्षेत्र दुनिया बघाड़ और दुनिया माल को आवागमन सुविधा से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आरईएस विभाग सडक निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्वक पूरा करें। इससे ग्राम दुनिया बघाड़ और दुनिया माल के नागरिकों को बेहतर आवागमन सुविधा उपलब्ध होगी। कलेक्टर रत्नाकर झा ने ग्राम दुनिया बघाड़ और दुनिया माल के स्कूलों में अध्यापन कार्य नियमित रूप से करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूलों का रंगरोगन एवं पुताई कराने को कहा, जिससे दुनिया बघाड़ और दुनिया माल के स्कूल साफ-स्वच्छ रहें।

सभी विभाग जेम पोर्टल के माध्यम से खरीदी करें

कलेक्टर रत्नाकर झा ने सभी विभागों को जेम पोर्टल के माध्यम से शासकीय खरीदी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को जेम पोर्टल में आईडी बनाने को कहा। जिससे शासकीय खरीदी जेम पोर्टल के माध्यम से पूरा हो सके।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000