
शिक्षक पदों पर जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा भर्ती प्रक्रिया शुरू
जनपथ टुडे,नई दिल्ली, 26 मार्च 2021, मिनिस्ट्री ऑफ ट्राइबल अफेयर्स गवर्मेंट ऑफ इंडिया द्वारा भारत के 17 राज्य में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय के लिए 3479 रिक्त पदों पर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया निर्धारित कर दी गई है। शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया नेशनल एजुकेशन सोसायटी फॉर ट्राईबल स्टूडेंट के माध्यम से पूरी की जाएगी आवेदन 1 अप्रैल 2021 से शुरू होंगे।
प्राचार्य, उप-प्राचार्य, पीजीटी तथा टीजीटी के चार विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए केंद्रीयकृत कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी उसके बाद संबंधित राज्यों द्वारा साक्षात्कार टीजीटी को छोड़ कर लिया जाएगा।
आवेदन प्राप्त करने के लिए पोर्टल 01.04.2021 से 30.04.2021 तक खुला रहेगा। परीक्षा जून के पहले सप्ताह में होने की संभावना है। विस्तृत जानकारी तथा अंतिम तिथियों के लिए
https://recruitment.nta.nic.in and https://tribal.nic.in देखें।