20 मार्च तक 41 पंचायतों में हैण्डपंप सुधार एवं संधारण अभियान चलाया जाएगा

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडौरी, 14 मार्च 2022, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड डिंडौरी शिवम सिन्हा ने बताया कि ग्रीष्मकालीन पेयजल संकट से निपटने के लिए हैण्डपंप सुधार एवं संधारण अभियान प्रारंभ किया जाएगा। जिसके मुताबिक विकासखण्ड डिंडौरी में 14 से 20 मार्च 2022 तक ग्राम पंचायत नेवसा माल, पोंडी माल, सारसताल, रामगूढा, बसनिया माल, दुहनिया और बूढन में हैण्डपंप सुधार एवं संधारण किया जाएगा।

इसी प्रकार से विकासखण्ड शहपुरा में ग्राम पंचायत छीरपानी, पलकी रैयत, अमेरा, दूबामाल, राखी माल, मालपुर, देवरी माल, विकासखण्ड बजाग में ग्राम पंचायत बिझौरी सुनहादादर, सुनियामार, सुनपुरी, बोंदर, विकासखण्ड समनापुर में ग्राम पंचायत देवलपुर, नानडिंडौरी, मुकुटपुर, मानपुर, कोकोमटा, विकासखण्ड मेंहदवानी में ग्राम पंचायत डुलहरी, मटियारी, डोकरघाट, सूरजपुरा, सारसडोली, पडरिया, विकासखण्ड करंजिया में ग्राम पंचायत किरंगी, खन्नात, करंजिया, सेनगूढा, बावली, रैतवार और विकासखण्ड अमरपुर में ग्राम पंचायत धनवासी, भपसा, रामगढ, अमरपुर, बरसिंघा में हैण्डपंप सुधार एवं संधारण अभियान किया जाएगा।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000