
जिले में जल संकट से निपटने के लिए कंट्रोल रूम प्रारंभ किया गया
जिला/जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम से पेयजल समस्याओं का निराकरण होगा
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 24 मार्च 2022, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी डिंडौरी ने आगामी ग्रीष्मकाल में पेयजल समस्या को दृष्टिगत रखते हुए हैण्डपंप सुधार हेतु जिला /जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम गठन के आदेश जारी किए हैं। कंट्रोल रूम में कोई भी व्यक्ति पेयजल समस्या/ हैण्डपंप सुधार और नलजल प्रदाय योजना से संबंधित शिकायत कर सकते है। कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाएगा। जारी आदेश के मुताबिक जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का गठन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड कार्यालय डिंडौरी में किया गया है।
कंट्रोल रूम का दूरभाष नं. 07644-234006 है। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में बी.पी. करोसिया अनुरेखक मो. न. 94256-33702,
आर.के. झारिया टेक्निीशियन, मोन. 78794-08868,
प्रमोद दुबे टेक्नीशियन, मो. न. 96916-93004,
दीपक साहू टेक्नीशियन मो. न. 97553-91084
की ड्यूटी लगाई गई है।
जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम डिंडौरी में सोहनलाल कनौजिया हेल्पर मो. 88275-65826, रनमतदास पड़वार हेल्पर मो. 62623-76632,
कंट्रोल रूम अमरपुर में
एन.एल. वनवासी टेक्नीशियन मो. 89894-71260,
आर.पी. पटेल टेक्नीशियन
मो. 78794-08868,
कंट्रोल रूम समनापुर
उमेश कुमार पाठक टेक्नीशियन मो. 93400-21416,
हेमकरण पुषाम संविदा
मो. 91742-80165,
कंट्रोल रूम बजाग में
एल.एल. धुर्वे टेक्नीशियन
मो. 90984-15389,
रामसुमिरन साकेत टेक्नीशियन मो. 89824-59682,
कंट्रोल रूम करंजिया
सुंदरलाल ठाकुर टेक्नीशियन मो. 99816-15140,
व्ही.के. श्रीवास्तव टेक्नीशियन मो. 62670-92828,
कंट्रोल रूम शहपुरा
रविकांत काकोटिया संविदा टेक्नीशियन
मो. 87704-54965, श
कौशल बरमैया सं. टेक्नीशियन
मो. 75097-28116
कंट्रोल रूम मेंहदवानी
धनसिंह कुलस्ते हेल्पर
मो. 78038-83276
प्रकाश ठाकुर हेल्पर
मो. 89895-73691 की ड्यूटी लगाई गई है।
कंट्रोल रूम में हैण्डपंप/नलजल प्रदाय योजना से संबंधित शिकायत पंजी में दर्ज कर उपयंत्री को सूचित किया जाएगा, जिससे पेयजल समस्याओं का निराकरण किया जा सके।