
दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत से दो गंभीर घायल
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 24 मार्च 2022, बजाग थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ठेंगाटोला में दो बाइक आमने-सामने भिड़ने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बाइक पर तीन तीन सवार थे। 100 डायल की मदद से दोनों घायलों को उप स्वास्थ्य केंद्र बजाग ले जाया गया, दोनों ही वाहन क्षतिग्रस्त किन्तु किसी जनहानि की जानकारी नहीं मिली। घायलों का पैर टूटे हैं।
गाड़ी नंबर MP52 MD 1337 जिसमें 3 लोग सवार थे जिसमें लामू यादव ग्राम पंचायत सड़वा छापर का बताया जा रहा है, पहलाद विश्वकर्मा सुबखार डिंडोरी दोनों के पैर की हड्डियां टूटने की जानकारी मिली है। एक सोल्ड गाड़ी थी उसमें भी तीन लोग सवार थे जिन्हें मामूली चोटें आई है।