
रिटायर्ड फौजी को योद्धा दिग्गज सम्मान से किया गया सम्मानित
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 25 मार्च 2022, जिले के जनपद शहपुरा निवासी रिहायर्ड फौजी सुरेश कुमार दुबे को वेटरेन्स दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में 25 मार्च शुक्रवार को के विजय कुमार पुलिस महानिदेशक महानिरिक्षक, केन्द्रिय रिर्जव पुलिस बल व संजय कुमार शर्मा अपर पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा परिवार कल्याण केन्द्र बैरासिया भोपाल में सम्मानित किया गया ।
इनके सम्मान से पिता झनकलाल दुबे माता श्रीमति सुशीला देवी, बड़े भाई नारायण प्रसाद दुबे पत्नी श्रीमति अर्चना दुबे, पुत्र वासु दुबे एवं देव कुमार दुबे, राजेश दुबे, लेखराम दुबे, राजू उपाध्याय, कृष्ण कुमार, अवधेश मिश्रा , आशीष कुमार गौतम, प्रतिभा साहू, पुष्पराज साहू, मनीष कुमार गौतम एवं नगर वासियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।