
केंद्रीय विद्यालय में शुरू हुआ 12 से 14 वर्ष के बच्चों का कोविड -19 वैक्सीनेशन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 28 मार्च 2022, केंद्रीय विद्यालय में अध्ययनरत 12 से 14 वर्ष के विद्यार्थियों को सोमवार से कोविड 19 वैक्सीनेशन प्रारंभ हुआ। जिसमे कक्षा 7 से कक्षा 9 वी तक के छात्र छात्राओं को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। जिसमें सभी शिक्षकों द्वारा बच्चों को समझाइश देकर कोविड -19 से बचाव की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण टीका लगवाने की सलाह देते हुए चिकित्सा विभाग के अमले का पूर्ण सहयोग करते हुए अधिक से अधिक बच्चों का टीकाकरण करवाया जा रहा है। विद्यालय में अवकाश होने के दौरान भी केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य के निर्देश पर शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को सूचना देकर सभी विद्यार्थियों का टीकाकरण करवाए जाने का सराहनीय प्रयास किया जा रहा है।
गौरतलब है कि जिला कलेक्टर रत्नाकर झा के निर्देशानुसार जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में जिले की शिक्षण संस्थाओं में टीकाकरण का अभियान चलाकर 12 से 14 वर्ष के बच्चों का वेक्सीनेशन किया जा रहा है।