
पेंशनर्स एसोसिएशन ने सौपा 9 सूत्री मांगों का ज्ञापन
पेंशनरों की न्योपाचित मांगो का निराकरण शीघ्र करने की मांग
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 28 मार्च 2022, (प्रकाश मिश्रा) पेंशनर एसोसिएशन की जिला शाखा के अध्यक्ष राम गोपाल तिवारी के नेतृत्व में जिले भर के पेंशनरों ने अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन डिंडोरी तहसीलदार बिशन सिंह ठाकुर को सौंपा। पेंशनर्स ने अपने ज्ञापन में लिखा है कि प्रदेश के 45 लाख पेंशनर्स अपनी न्योयाचित मांगों के लिए निरन्तर शासन से अनुनय विनय धरना आदि माध्यमों से निराकरण किये जाने का अनुरोध पेंशनर्स एसोसिएशन के माध्यम से करते आ रहे है। परन्तु पेंशनर्स की निरन्तर उपेक्षा की जा रही है तथा उनकी न्यायोचित मांगों का निराकरण नहीं हो पा रहा है। इससे पेंशनर्स में घोर असंतोष व्याप्त है तथा वे आर्थिक तंगी व बदहाली का जीवन जी रहे हैं।
पेशनर्स की प्रमुख मांगे निम्नानुसार है
केन्द्र के समान 31 प्रतिशत तथा समय समय पर की जा रही महंगाई राहत में वृद्धि केन्द्रीय दर से अविलम्ब स्वीकृत किया जावे। सातवे वेतनमान का लम्बित 27 माह के एरियर का भुगतान किया जाये।पेंशनर्स को आयुष्मान योजना अथवा पेंशन बीमा से जोड़ा जाए। म.प्र. छत्तीसगढ़ पुर्ननिर्माण अधिनियम 49 को अविलम्ब विलोपित किया जाये। पेंशनर्स को वर्तमान में 80 वर्ष पूर्ण होने पर 20 प्रतिशत की वृद्धि की जाती है जो कि न्यायालयीन निर्णय के परिप्रेक्ष्य में 79 वर्ष की आयु पूर्ण होते ही प्रदान की जाये। नियमित कर्मचारी की तरह पेंशनरों की भी 50000/ उपादान राशि एक्सप्रसिया प्रदान की जाये।राज्य के पेंशनर्स को केन्द्र के पेंशनर्स की भांति 1000 / चिकित्सा भत्ता प्रदान किया जाये। छटवे वेतनमान अन्तर्गत 32 माह का लंबित एरियर राज्य पेंशनर्स को दिया जावे। नई पेंशन योजना बन्दी पुरानी पेंशन योजना लागू की जाये।
पेंशनर्स एसोसिएशन की जिला शाखा ने धरना प्रदर्शन करते हुए मांगों को शीघ्र पूर्ण करने की बात कही है। समय अवधि पर मांगे पूरी ना होने पर प्रांतीय एसोसिएशन के आह्वान पर प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी एसोसिएशन ने दी है।