
धूमधाम से मनाई गई मां कर्मा जयंती
गनी खान करंजिया :
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 28 मार्च 2022, करंजिया नगर में आज मां कर्मा जयंती को लेकर साहू समाज में उत्साह देखा गया। समाज के लोगों ने आयोजन की तैयारियों में अपने प्रतिष्ठान बंद रखें और धूमधाम से मां कर्मा की जयंती मनाई गई और विशाल रैली का आयोजन किया गया।
रैली नगर भ्रमण करने के उपरांत मां कर्मा जी का पूजन विधि विधान से किया गया, इसके उपरांत भंडारा प्रसाद एवं खिचड़ी का प्रसाद साहू समाज के समस्त लोगों के साथ बैठकर ग्रहण किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोग सियाराम साहू, नरेंद्र साहू ,विनोद साहू ,योगेश साहू ,बृजेश साहू ,नंदकुमार साहू, धर्मदास, पंकज साहू ,आयुष साहू, राजू साहू ,गणेश साहू, आशीष साहू, मुकेश साहू, कमलेश साहू, अमन साहू एवं सभी साहू समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर योगदान दिया।