
बैठक में अनुपस्थित सचिवों को होगा नोटिस जारी
देव सिंह भारती
जनपथ टुडे, अमरपुर, डिंडौरी, 1 अप्रैल 2022, जनपद पंचायत अमरपुर के सभाकक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा सभी सचिवों की बैठक गुरुवार को आयोजित कर पंचायत निर्वाचन संबंधित प्राधिकृत कर्मचारियों को दावे आपत्ति प्राप्त करने के निर्देश दिए। जो कि 4 अप्रैल से 11 अप्रैल अपराह्न 3:00 बजे तक किया जाना हैं। जिसमें नाम जोड़ने एवं विलोपन करने का कार्य किया जाना हैं। जिसका प्रचार प्रसार भी सभी गांव में किया जाना हैं। जिससे कोई भी मतदाता मतदान करने से वंचित ना रह सके।
साथ ही मनरेगा पीएम आवास 14, 15 वें वित्त आयोग पेंशन सीएम हेल्पलाइन की भी समीक्षा की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक में अनुपस्थित सचिवों को लेकर सीईओ, जनपद ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है।
अनुपस्थित सचिवों में राज कुमार उसराठे ग्राम पंचायत कमरासोढ़ा, देव सिंह तेकाम ग्राम पंचायत भैंसवाही अनुपस्थित रहे। बैठक में ए एस कुशराम सीईओ के अलावा विनय पटेल खंड पंचायत अधिकारी, केपी दुबे सहायक यंत्री, अमित नानोटे, संतराम ओयाम, मन्ना लाल जाधव उपयंत्री सहित 41 ग्राम पंचायत के सचिव रोजगार सहायक उपस्थित रहे।