
पुलिस ने छह ठिकानों पर दबिश देकर 50 हजार की अवैध शराब पकड़ी
जिला मुख्यालय के कई ठिकानों पर पुलिस की दबिस
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 13 मई 2022, (प्रकाश मिश्रा) इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया में लगातार खबरों के प्रकाशन के बाद जिला मुख्यालय में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने जबरदस्त कार्यवाही करते हुए जिला मुख्यालय के छह स्थानों पर दबिश देते हुए लगभग ₹50000 कीमत की अवैध शराब जप्त की। ज्ञात हो कि नर्मदा क्षेत्र के 5 किलोमीटर के दायरे में शराब बिक्री पर प्रतिबंध है तब भी जिला मुख्यालय में लगातार अवैध शराब के विक्रय की शिकायतें मिल रही थी।
पिछले दिनों मुख्य बस स्टैंड में शराब बिक्री होने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और कार्रवाई को अंजाम दिया।
कोतवाली पुलिस के अनुसार मुकेश जायसवाल से 200 पाव (36लीटर) कीमत ₹13750 गाड़ासरई, उमेश गौतम से 50 पाव कीमत 5800, कुंवर सिंह पारासर से 360 पाव गोवा, 57 पाव देसी प्लेन, कीमत 8000 हजार, सतीश पाराशर , पुरानी डिंडोरी से 24 पाव जीनियस,16 पाव प्लेन कीमत 3500, राम किंकर नावघाट, से 17 पाव जीनियस कीमत 1700 रुपए , जितेंद्र राजपूत से 31 लीटर कीमत लगभग 18000 रुपए कीमत की शराब पकड़ी गई जिसकी कुल अनुमानित कीमत लगभग ₹50000 है।