
करंजिया : मां काली की प्रतिमा स्थापित की गई
गनी खान :
जनपथ टुडे, करंजिया, 3 अप्रैल 2022, मां काली की असीम कृपा से कोरोना जैसी त्रासदी से मुक्ति मिलने और स्थिति सामान्य होने पर। इस चैत्र नवरात्र में पुनः मां काली की मूर्ति स्थापित की गई है। इस शुभ अवसर पर खैरोमाई समिति करंजिया के द्वारा धार्मिक आयोजन भी रखे गए है।
समिति के अध्यक्ष प्रिंस नगायच ने जानकारी दी की 2 अप्रैल बैठकी पर मां काली की प्रतिमा का आगमन 6 अप्रैल नृत्य प्रतियोगिता का कार्यक्रम, 10 अप्रैल श्री रामनवमी के उपलक्ष में रैली एवं भंडारे का कार्यक्रम, 11 अप्रैल मां काली के विसर्जन कार्यक्रम रखा गया है।