
केंद्रीय राज्य मंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री ने किया मेहंदवानी महाविद्यालय का लोकार्पण, प्राचार्य को प्रशस्ति पत्र दिया
जनपथ टुडे, डिंडोरी 5 मार्च 2022, केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते एवं उच्च शिक्षा मंत्री मध्य प्रदेश शासन डॉ. मोहन यादव के द्वारा मेहंदवानी में नवीन महाविद्यालय भवन का लोकार्पण किया गया। इस दौरान विधायक भूपेंद्र मरावी भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश धुर्वे सहित जिला कलेक्टर रत्नाकर झा, पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास संतोष शुक्ला, एसडीएम शहपुरा काजल जावला उपस्थित थे। उच्च शिक्षा मंत्री इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्रावास तथा विभिन्न व्यवसायिक पाठ्यक्रमों को अगले सत्र से प्रारंभ करने की बात कही।
इसी अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर मनोज कुशवाहा को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र दोनों मंत्रियों द्वारा प्रदान किया गया। प्राचार्य द्वारा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए मार्च 2020 से परीक्षा केंद्र संचालित करने के लिए क्षेत्रीय नेताओं एवं शासन प्रशासन से लगातार पत्राचार किया गया तथा 35 साल के बाद डिंडोरी जिले में परीक्षा का तीसरा केंद्र शासकीय महाविद्यालय मेहंदवानी बना। नवीन भवन के निर्माण पर लगातार सक्रियता से नजर रखी गई महाविद्यालय में शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया गया। उनके नेतृत्व में ना केवल विद्यार्थियों की संख्या में वृद्धि हुई बल्कि महाविद्यालय विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस काल में उन्हें अपने स्टाफ का पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है। लोकार्पण के अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि उनके द्वारा उद्घाटित 237 भवनों में मेहंदवानी महाविद्यालय का भवन सबसे भव्य और व्यवस्थित तरीके से निर्मित किया गया है।