
इंटर्नशिप विद्यार्थियों ने किया भ्रमण देखें नवाचार
देव सिंह भारती
जनपथ टुडे, अमरपुर, डिंडौरी, 5 अप्रैल 2022, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डिंडौरी का भ्रमण दल अशोक बर्मन, स्वीटी बोस, विनय मरावी एवं वंदना मरावी के नेतृत्व में माध्यमिक शाला सारंगढ़ में पहुंचा।
जिसमें बड़ी संख्या में डीएलएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत छात्रों ने भाग लिया संस्था प्रधान मधुदीप उपाध्याय के द्वारा विद्यालय में किए गए नवाचारों का अवलोकन कराया गया जिसमें छात्रों ने अपने-अपने प्रोजेक्ट में सम्मिलित किए भ्रमण एवं अवलोकन के दौरान छात्रों ने किये गए नवाचार के संबंध में संस्था प्रधान से संवाद स्थापित कर उन नवाचारों के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल कर रोमांचित हुए तथा विद्यालय में स्थित अध्यापन कक्ष, पुस्तकालय, किचिन सेड, किचिन गार्डन, शाला परिसर, गतिविधि कक्ष एवं प्रधानाध्यापक कक्ष में स्थित नवाचारों को अपने प्रोजेक्ट में दर्ज किए।
अकादमी दल ने शाला में अध्ययनरत कक्षा पांचवी एवं आठवीं के बच्चों को मूल्यांकन के गुर सिखाए तथा कठिन अवधारणा को भी समझाया। अंत में संस्था के द्वारा छात्रों को स्वल्पाहार कराया गया। शाला परिवार से अजीत कुमार धुर्वे, राम प्रसाद यादव, संतोष कुमार मसराम, यशवंत दास बघेल आदि उपस्थित रहे।