
ओलो से फसल हुई चौपट पक्षीयो की मौत
डिंडोरी – जनपथ टुडे, 25.02.2020
मेहदवानी विकासखंड के ग्राम कुकरा ग्राम पंचायत खरंगवारा में कल दोपहर बाद बरसात और भारी ओलावृष्टि की खबर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ी मात्रा में ओले गिरने और बड़े आकार के इन ओलो से पेड़ो पर बैठे पक्षी आहत हो गए, ग्राम के आस – पास सैकड़ों की संख्या में कौआ,चिड़िया,बगुला आदि पक्षी मृत एवं घायल देखे गए, घायल पक्षीयो के भी जिंदा बचने की उम्मीद न के बराबर है। वहीं इस ओलावृष्टि से फसलें पूरी तरह चौपट हो गई जिससे कृषक परेशान हैं,चिंतित हैं।