
शहपुरा में अन्न उत्सव कार्यक्रम मनाया गया
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 7 अप्रैल 2022, शहपुरा नगर के वार्ड क्रमांक 15 में अन्न उत्सव का कार्यक्रम रखा गया, जिनमे शारदा उपभोक्ता भंडार वार्ड 11 से 15 तक के 627 हितग्राहियों में से 32 हितग्राहियों को अन्न वितरण किया गया एवं वितरण कार्य लगातार जारी है।
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष घनशयाम कछवाहा, अनूप गुप्ता उपाध्यक्ष नगर परिषद शहपुरा, विष्णु अवधिया, सुरेन्द्र साहू महामंत्री, सलभ साहू, आशीष कुमार गौतम मीडिया प्रभारी, तहसीलदार अमृत लाल धुर्वे, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जयंत असाटी , प्रबंधक कपिल गुप्ता, गगन साहू , आंनद डेहरिया पटवारी एवं हितग्राही मौजूद रहे।