
तृतीय वर्ग कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा
डिंडोरी – जनपथ टुडे, 25.02.2020
मुख्यमंत्री कमलनाथ के डिंडोरी आगमन पर मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ डिंडोरी द्वारा मांग पत्र प्रेषित कर 5% महंगाई भत्ता जुलाई से नगद भुगतान, पदोन्नति पर लगी रोक हटाने, अनुकंपा नियुक्ति का सरलीकरण, पुरानी पैशन बहाली, संविदा कर्मचारियों को नियमित करने, अध्यापक संवर्ग को सातवें वेतनमान का लाभ दिए जाने, अवकाश यात्रा सुविधा व केंद्रीय कर्मचारियों के सामान छठवें वेतनमान का लाभ दिया जाने।
एम.पी.डब्ल्यू / ए.एन.एम में से स्नातको को कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पद पर पदोन्नति, लिपिक की वेतन विसंगति में सुधार, प्रशासनिक न्यायाधिक (टयूबनल) पुनः लागू करने की मांग रखी गई।
संघ के अध्यक्ष यशवंत यादव, कुमार झरिया सचिव, अनिल श्रीवास्तव कार्यकारी अध्यक्ष आदि कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए कर्मचारियों की समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक चर्चा की।