
डेम घाट से निकलेगी रामचंद्र जी की शोभायात्रा
भव्यता के साथ मनाई जाएगी राम नवमी
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 10 अप्रैल 2022, रविवार को डिन्डौरी नगर में राम नवमी के अवसर पर राम जन्म उत्सव भव्यता के साथ मनाया जावेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राम नवमी के उपलक्ष पर शाम 3 बजे नर्मदा मंदिर डेम घाट से श्री राम चंद्र जी की शोभा यात्रा एवं विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया है, जो नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए डेम घाट तक वापस जाएगी।