
खाद बिक्री में किसानों को नहीं दी जा रही रशीद
मनमानी दर से बिक्री के है आरोप
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 12 जून 2020, जिले में किसान इन दिनों खाद को लेकर परेशान है। जिले के किसानों की शिकायत है कि उनको अलग अलग दर से खाद की आपूर्ति की जाती है, किसी भी किसान को बिल नहीं देने से सजी कीमत का भी अनुमान नहीं लग पाता किसानों को।
गौरतलब है कि विपड़न संघ द्वारा बेची जाने वाली खाद की कीमतों में पिछले दो माह में दो बार बदलाव हो चुके, कुछ रोज कीमत कम किए जाने के बाद फिर कीमत बढ़ा दी है। अब किसान असमंजस में है और उन्हें बिल नहीं दिया जाता जबकि शासन पोस मशीन से बिल आवश्यक रूप से किसान को दिए जाने के निर्देश दे चुकी है।
मशीन है खराब, बड़े दिनों से
जिले में विपड़न कार्यालय में लगी मशीन खराब ही रहती है, आज इस संबंध में जब जिला बिपड़न अधिकारी से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि एन एफ एल कंपनी के पास मेंटिनेंस का काम है उन्हें हमने पत्र लिख दिया है, जल्दी ही मशीन सुधार दी जाएगी।