
प्रधानमंत्री आवास के भवन बने असामाजिक गतिविधियों का अड्डा
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 14 सितम्बर 2020, जिला मुख्यालय के करीब औरई रोड के पास बन रहे प्रधानमंत्री शहरी आवास जुआरियों और दारुखोरो का अड्डा। विगत कई सालों से प्रधानमंत्री शहरी आवास के अंतर्गत बन रही बिल्डिंग के कार्य पर आज “जनपथ टुडे” की नजर पड़ी तो देखा कि अभी अभी तैयार की गई बिल्डिंग ही क्षतिग्रस्त नजर आने लगी और स्थितियां बदतर हो रही हैं दीवारों पर काई लग रही है तो वही बड़े-बड़े क्रेक भी नजर आ रहे है।
इस ओर जिम्मेदार अधिकारी आंखों पर काला पट्टा बांधे अपनी कुर्सी तोड़ रहे हैं। कुछ आवास कंप्लीट भी हो गए हैं पर आज भी वह बंद होने के कारण उनकी दुर्दशा हो रही है और जरूरतमंदों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। वही इसकी गुणवत्ता पर भी बड़ा सवाल खड़ा होता है जब बिल्डिंग अभी नई बनकर तैयार हुई है और दीवारों पर क्रैक आ जाना, लगी हुई इटो का टूट कर गिरना कहीं ना कहीं यह साबित करता है कि तेज हवाओं के झोंके से इन बिल्डिंग की दीवारें कभी भी गिरा सकते हैं जिसका खामियाज़ा किसके मत्थे होगा? देखा जाए तो नगर के पास ही जब ऐसे घटिया तरह के कार्य को अंजाम दिया जा रहा है तो सोचिए उन बिल्डिंगों में किस तरह से लोग अपना गुजर-बसर करेंगे।
औरई मार्ग पर निर्माणाधीन आवास की बिल्डिग में जहां टूट फूट जो रही है वहीं ये स्थल फिलहाल जुआरियों, दारुखोरो और असामाजिक तत्वों का अड्डा बना हुआ है दूसरी तरफ नगर पंचायत की अनदेखी से लोगों को इन आवासों का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है।
शासन के खजाने को इस प्रकार के घटिया निर्माण कार्य से हानि हो रही है। गौरतलब है विगत कुछ दिनों पहले भी समाचार पत्रों में इसकी गुणवत्ता को लेकर आवाज उठाई गई थी पर अब तक इस ओर बिल्कुल सन्नाटा सा छाया हुआ है और लोग आस लगाए बैठे हैं कि कब उन्हें अपना मकान मिलेगा और वह अपना गुजर-बसर निर्माणाधीन आवास में रहेगे।