
प्राचीन देवी मढिया किसलपुरी में 9 दिवसीय देवीपुराण हवन, भंडारा, जवारे विर्सजन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 11 अप्रैल 2022, अमरपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम किसलपुरी में प्राचीन देवी मढिया में सार्वजनिक देवी पुराण समाप्ति के पश्चात रविवार को कन्या भोजन व विशाल भंडारे के पश्चात राम नवमी के अवसर पर भव्य जवारे विषर्जन की यात्रा प्राचीन देवी मढियां से बड़े तालाब तक भव्य जुलुस में माता के भक्त, नाचते गाते विसर्जन के लिए पहुँचे।
सभी ग्रामवासी इस भव्य जवारे की यात्रा में शामिल हुए यहां 54 कलश (जवारे) स्थापित किये गए थे, 9 दिन देवी पुराण का कार्यक्रम समपन्न हुआ। साथ ही जवारे की विसर्जन यात्रा में
ग्राम के समस्त बूढ़े ,जवान, बच्चे, सहित माताओं, सभी जवारा विसर्जन जुलुस में शामिल हुये।