
करंजिया : ब्लॉक मुख्यालय में हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाई गई डॉ. अंबेडकर जयंती
गनी खान :
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 16 अप्रैल 2022, भारतरत्न डाॅ भीमराव अम्बेडकर, बाबा साहब जयंती के अवसर पर करंजिया में भव्य कार्यक्रम का आयोजन अम्बेडकर समाज सेवा समिति करंजिया के तत्वावधान में किया गया। इस अवसर पर बाबा साहब की शोभायात्रा में विकासखंड करंजिया में अनुसूचित जाति, जनजाति समाजजनो की उपस्थिति में भारी भीड़ के साथ हर्षोल्लास के साथ नगर भ्रमण किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ओमकार मरकाम (पूर्व केबिनेट मंत्री) विधायक डिन्डौरी के द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मूर्ति के लिए उचित स्थान पर सम्मानपूर्वक स्थापना हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी डिन्डौरी बलबीर रमन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डिन्डौरी, तहसीलदार बजाग गोविद राम सलामे, नायब तहसीलदार दिनेश वरकडे़, थाना प्रभारी हरिशंकर तिवारी, राजकुमार मोंगरे की गरिमामय उपस्थिति में क्षेत्रीय समाज सेवियों के बीच आपसी सामंजस्य और बातचीत कर बाबा साहब की प्रतिमा स्थापना हेतु चयनित आदिमजाति सहकारी समिति मर्यादित करंजिया की भूमि खसरा नं. 2018 रकवा 0.01हेक्यर अतिक्रमण मुक्त काराकर मध्यस्थता करके दिलाया गया। स्थापना सम्बन्धी निर्माण के लिए जो भी लागत होगी उसे विधायक ने अपने वेतन से देने की बात भी कही।
ज्ञात होवे कि विगत 3 वर्षों से लम्बित, विवादित रहे इस मुद्दे को राजनीतिक विरोध का अप्रत्यक्ष सामना करना पडा, क्षेत्रीय लोगों ने आरोप लगाया कि संविधान निर्माता की प्रतिमा लगाने में आपत्ति क्या है? कौन वे लोग हैं जो अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछडा वर्ग समाज के मसीहा का विरोध कर रहे हैं? उपस्थित लोगों ने उन पर समाज विरोधी होने का आरोप भी लगाया।
करंजिया को नगर परिषद बनाने की मांग
सभा में उपस्थित कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ द्वारका प्रसाद गुप्ता, मिठाई लाल गुप्ता, गणेश राय, अयोध्या सिंह बिसेन ने समाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले समाजसेवी संगठन की प्रशंसा की। वरिष्ठ काँग्रेसी गबडू लाल राय ने विधायक से करंजिया को नगर परिषद बनाने की माँग करते हुए बताया कि जिला डिन्डौरी के सबसे बड़े ग्राम करंजिया है जिसकी जनसंख्या लगभग दस हजार है। क़रीब चार-पाँच वर्ग किलोमीटर के दायरे में 20 वार्ड और 18 मोहल्लो में बसी सबसे बड़ी ग्रामपंचायत है। जिसके कारण विकास के समान अवसर प्रत्येक मोहल्ला बसाहट को नहीं मिल पा रहा है। इसके लिए आवश्यक प्रयास करने का विधायक ने आश्वासन भी दिया है। क्षेत्रीय विधायक के सर्वसमाज के प्रति संवेदनशील, प्रगतिशील रुख से समाज में प्रसन्नता है।
कार्यक्रम में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष तिरूमाल लोक सिंह धुर्वे, मोती सिह मरावी, दीपक धुर्वे , सम्हर लाल बांधव, ब्लाक अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय भीम सेना अग्गुल बाँधव, उपाध्यक्ष मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति समाज लोकेश मार्को, दिलीप ताम्रकार, राकेश सोनी, यासीन खान, सत्तार खान, श्रीमती रोशनी टाँडिया अध्यक्ष ब्लाक महिला कांग्रेस करंजिया सहित सभी राजनीतिक दलों के अंबेडकरवादी कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही ।