
अंधकार में डूबा जिला चिकित्सालय, खुली व्यवस्थाओं की पोल
लाखों रुपयों के जनरेटर बने शो पीस, डीजल पर हर माह लाखों का व्यय
मरीज हलाकान, अधिकारी बेपरवाह
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 20 अप्रैल 2022, जिला मुख्यालय में स्थित जिले की स्वास्थ्य सेवाओं का केंद्र बिंदु है जहां से जिले भर की स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन होता है। शाम लगभग 4 बजे से जिला चिकित्सालय, कैजुअल्टी में लाइट नहीं है, पूरा परिसर अंधकार में डूबा हुआ है। गर्मी और अंधेरे में मरीजों का बूरा हाल है वहीं स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित हो रही है। अंधेरे में उपचार किया जाना भी मुश्किल है। अस्पताल में व्याप्त अंधेरे के पीछे क्या कारण है यह बताने कोई तैयार नहीं है।ज़िम्मेदार नदारत है मरीज बेहाल है। मरीजों के अनुसार शाम 4 बजे से गुल लाइट 7.15 के बाद आई इस बीच मरीज परेशान होते रहे।
लाखों रुपयों के जनरेटर शी पीस बने रखे
जिला चिकित्सालय के वार्डो, केजुअल्टी सहित और भी कई शाखाओं में महंगे जनरीटर्स, इनवर्टर आदि उपलब्ध है। ताकि महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित न हो पर लापरवाही और अधिकारियों कर्मचारियों की मनमानी के चलते सब कुछ ठप्प पड़ा है। जिला चिकित्सालय में चारो ओर सिर्फ अंधेरा पसरा है, केजुअल्टी में तक लाइट की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है। गौरतलब है डीजल और ईंधन के नाम पर प्रतिमाह मोटी रकम खर्च दिखाई जाती है जिसका उपयोग कहा हो रहा है यह जांच का विषय है।