
जनता के द्वारा दिए गए खिलौने से गुलजार होंगी आंगनबाड़ियां
महिला बाल विकास ने नगर में घूमकर एकत्रित की खेल एवं अन्य सामग्री
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 25 मई 2022, (प्रकाश मिश्रा) अब जिले भर की आंगनबाड़ियां जनता के द्वारा दिए गए खिलौने एवं सामग्रियों से गुलजार होंगी नन्हे नन्हे मासूम बच्चे बाजार से एकत्रित किए गए खिलौनों से खेल कर आगे बढ़ेंगे।
दरअसल महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा अभियान चलाकर सहयोग रथ के माध्यम से डिंडोरी नगर के बाजार में आम जनता के सहयोग के साथ जिलेभर की आंगनबाड़ियों में पढ़ने वाले नन्हे मासूम बच्चों के लिए खिलौने एवं अन्य सामग्रियों का एकत्रीकरण बुधवार को किया गया ।महिला बाल विकास अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिनों प्रदेश के मुखिया ने भी बच्चों के लिए सामग्री एकत्रीकरण करने का अभियान चलाया था उसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए डिंडोरी नगर में भी महिला बाल विकास के द्वारा सामग्रियों का एकत्रीकरण किया गया है।
नगर के व्यापारी एवं आम जनता ने किया सहयोग
आंगनबाड़ियों में बच्चों के लिए खिलौने एवं सामग्रियों का एकत्रीकरण करने के लिए महिला बाल विकास द्वारा किए जा रहे प्रयासों में डिंडोरी नगर की आम जनता ने बढ़ चढ़कर सहयोग किया। मुख्य मार्ग की दुकानों के सामने से जब महिला बाल विकास का यह अभियान टीम के रूप में निकला तो दुकानों से निकलकर व्यापारियों ने यथाशक्ति यथोचित सामग्रियां रथ के माध्यम से आंगनबाड़ियों के लिए प्रदान की है।