
घटिया मटेरियल से हो रहा चेक डैम का निर्माण
धर्मेंद्र मानिकपुरी :-
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 7 मार्च 2021, बजाग जनपद अन्तर्गत ग्राम पंचायत धनौली में चल रहे चेक डैम निर्माण कार्य को लेकर ग्रामवासियों ने आक्रोश जताते हुए बताया कि घटिया सामग्री से गुणवत्ताहीन निर्माण ठेकेदारों के माध्यम से करवाया जा रहा है। डेम निर्माण जमीन के ऊपर ही किया जा रहा है वहीं बड़ी गिट्टी हाथ से टूटी का उपयोग किया जा रहा है। निर्माण कार्य मनरेगा अन्तर्गत बताया जाता है किन्तु निर्माण कार्य में बाहर के राज मिस्त्रियो से काम करवाए जाने की भी शिकायत ग्रामीण कर रहे है।

.
इनका कहना है :-
“गांव के राज मिस्त्री बाहर चले गए है इसलिए बाहर से मिस्त्री बुलवा कर कार्य किया जा रहा है।”
सचिव
ग्राम पंचायत, धनोली
बजाग, डिंडोरी,
.
ग्राम पंचायत में चल रहे इस निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों की शिकायत और कार्य स्थल पर किए जा रहे घटिया निर्माण कार्य को लेकर पंचायत के सब इंजीनियर से बात करने का प्रयास किया गया किन्तु उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया।
.
ग्राम पंचायतों द्वारा मनमाने निर्माण कार्य करवा कर शासन की राशि डकारी जा रही है नियमों को पूरी तरह से ताक पर रखकर पंचायतों द्वारा मनमाने ढंग से निर्माण कार्य करवाए जा रहे है। ग्रामीणों की शिकायतों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।