नगर में धूमधाम से निकाली गयी भगवान परशुराम की शोभायात्रा

Listen to this article

नगाड़े की धुन पर थिरकते नजर आये युवा बुजुर्ग महिलाएं और बच्चे

जनपथ टुडे, डिंडौरी, 3 मई 2022, नगर में विप्र समाज के द्वारा विप्र कुल शिरोमणि भगवान विष्णु के आठवें अवतार वीर योद्धा श्री परशुराम जी की जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई। 3 मई को शाम लगभग साढ़े पाँच बजे नर्मदा मंदिर में भगवान परशुराम की पूजा अर्चना कर डेम घाट से शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। शोभायात्रा में सर्व ब्राम्हण समाज के पुरूष, महिलाये बच्चे शामिल रहे।

शोभायात्रा डेम घाट से शुरू होकर मुख्य बस स्टैंड तथा नगर के मुख्य मार्गों में भ्रमण करते हुए वापस डेम घाट में समाप्त हुई। भगवान परशुराम की शोभा यात्रा में पूर्व मंत्री व भाजपा नेता ओमप्रकाश धुर्वे, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत भी शामिल हुए और शोभायात्रा में नगाड़े की धुन पर थिरकते नजर आए।

समाज के बुजुर्गों का किया गया सम्मान

महिला विप्र महासभा की कार्यकर्ता बहनों के द्वारा समाज के वरिष्ठ पूज्यजनों का वस्त्रऔर श्रीफल से स्वागत किया गया।

महा आरती एवं भंडारे का हुआ आयोजन

भगवान परशुराम जयंती के शुभ अवसर पर नर्मदा तट पर स्थित मां नर्मदा मंदिर के पास महा आरती का आयोजन किया गया इसी के साथ भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सर्व समाज के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

शोभा यात्रा में पंडित रामेश्वर द्विवेदी, कोमल प्रसाद पाठक , आर पी तिवारी , पी एन अवस्थी , बी बी शुक्ला, रेवा पांडे ,सुरेंद्र द्विवेदी, संजय तिवारी, मनीष नायक , संदीप तिवारी, दुष्यंत पाठक, दीपक तिवारी, मयंक तिवारी , सीएल पांडे, लक्ष्मीकांत तिवारी, राजेंद्र पाठक राम प्रकाश मिश्रा, संतोष शुक्ला, प्रदीप द्विवेदी , नितिन पाठक ,पीयूष त्रिवेदी ,आदित्य पाठक , प्रशांत दुबे, हर्ष सहित बड़ी संख्या में पुरुष वर्ग के लोग सम्मिलित रहे।इनके साथ ही महिलाओ में अर्पणा मिश्रा, संध्या नायक, अरुणा पांडे, सरोज मिश्रा ,नंदनी मिश्रा, मीना रानी पाठक , नीलू पाठक, सुषमा शुक्ला, मनीषा शुक्ला , रेनू पाठक, शिवानी शर्मा ,ममता मिश्रा तपस्या दुबे सहित बड़ी संख्या में महिलाये मौजूद रहे।



Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000