
नाबालिक, आठवीं कक्षा की छात्रा हुई गायब
देव सिंह भारती
जनपथ टुडे, अमरपुर, डिंडौरी, 3 मई 2022, जनपद पंचायत मुख्यालय अमरपुर की रहने वाली एक छात्रा जिसकी उम्र 15 वर्ष है शासकीय माध्यमिक विद्यालय सुकखार डिंडौरी में आठवीं कक्षा की छात्रा थी। जो परीक्षा उपरांत 11 अप्रैल 2022 को घर आ गई थी फिर 13 अप्रैल को घर में फार्म भरने की बात कहकर डिंडौरी गई थी, शाम तक वापस न आने पर डिंडौरी एवं अपने नाते रिश्तेदारों के यहां तलाश करने पर वह नहीं मिली तब उसकी मां द्वारा 28 अप्रैल को पुलिस चौकी अमरपुर में सूचना दी गई। सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा प्रकरण क्रमांक 0/22 धारा 363 ताहि. दर्ज कर विवेचना में लिया गया। छात्रा के मोबाइल नंबर पर फोन करने पर बंद बता रहा हैं। छात्रा का समाचार लिखें जाने तक सुराग नहीं लग पाया हैं। वही परिजन एवं मां का रो रो कर बुरा हाल हैं, जो कि मजदूरी कर अपने बच्चे को पढ़ा रही थी। इस क्षेत्र में नाबालिग युवतियों के गायब होने का सिलसिला लंबे अरसे से चल रहा हैं। जिससे पुलिस की सक्रियता से अधिकांश युवतियां बरामद भी की जा चुकी हैं।
इनका कहना हैं:-
तुरंत ही प्रकरण दर्ज कर सभी जगह सूचना दी जा चुकी हैं, कंपनी से भी मोबाइल नंबर की डिटेल चाहने पत्र लिखा गया हैं। जानकारी मिलने पर लोकेशन के आधार पर ट्रेस किया जाएगा। पुलिस पूरी सक्रियता से कार्यवाही कर रही है।
रंजीत सिंह सैयाम
चौकी प्रभारी अमरपुर