कुरई मामले में गृहमंत्री को अभियुक्त बनाओं — हरेंद्र सिंह मार्को

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 6 मई 2022, सिवनी जिले के कुरई के सिमरिया ग्राम में 3 आदिवासियों के युवकों के साथ की गई मारपीट व हत्या के विरोध में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा पूर्व नियोजित कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते का पुतला दहन किया गया। पार्टी के पदाधिकारियों ने इस हत्याकांड के विरोध में प्रशासन को व मुख्यमंत्री को तथा भाजपा सरकार को जमकर लताड़ा

सिवनी जिले के कुरई थाना अंतर्गत क्षेत्र में 2 आदिवासियों की बजरंग दल और वह विहिप कार्यकर्ताओं के द्वारा की गई मॉब लिंचिंग से की निर्मम हत्या के मामले में बवाल बढ़ता जा रहा है। इस हत्याकांड को लेकर पूरा आदिवासी समाज और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी अब खुलकर भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलकर सड़कों पर उतर आई है।जिसका पूरे प्रदेश में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हो रहा है। मॉब लिंचिंग की निर्मम तरीके हत्या पर तीव्र आक्रोश जताते हुए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री श्री हरेंद्र सिंह मार्को ने प्रदेश की कानून व्यवस्था की दशा को आड़े हाथों लेते हुए कहां है प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। शिवराज सरकार संविधान की शपथ लेकर संविधान की ही धज्जियां उड़ा रही है। प्रदेश में पुलिस और बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के गुंडे जगह जगह खुलेआम गुंडई कर अपराध का घिनौना नंगा नाच कर रहे हैं। हरेंद्र मार्को ने उक्त हत्याकांड के लिए प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को भी दोषी ठहराते हुए उसे मुख्य अभियुक्त बनाकर उसके विरुद्ध अपराधिक मामला दर्ज कर उसे जेल की सलाखों के पीछे डालने की मांग की है। हरेंद्र ने कहा कि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के सड़क छाप बयानों से ही प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हुई है तथा पूरे प्रदेश में अराजकता का वातावरण बना हुआ है। दलित आदिवासी और मुस्लिम समाज में भय का वातावरण बना हुआ है। पहले खरगोन में अल्पसंख्यकों के ऊपर अत्याचार उत्पीड़न और दमन की कार्यवाही की गई कहीं दलितों को लगातार सताया जा रहा है। पहले मालवा में एक आदिवासी को जीप से बांधकर घसीट घसीट कर मार डाला गया था और अब कुरई में दिनदहाड़े झूठा आरोप लगाते हुए दो निर्दोष आदिवासियों की निर्मम हत्या मामले में मॉब लिंचिंग के जरिए नृशंस हत्या कर दी है l इससे स्पष्ट हो रहा है कि प्रदेश में गुंडे मवाली अपराधी माफियाओं का खुला राज है। जिसे आदिवासी समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा, और इसका पुरजोर पुरजोर विरोध किया जाएगा l आने वाले समय में अन्य संगठनों के साथ मिलकर भ्रष्ट और निकम्मी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा जिसका नेतृत्व गोंडवाना गणतंत्र पार्टी करेगी।

 Promote your Website with BidVertiser.“>

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000